भभुआ, अगस्त 13 -- अधौरा। स्थानीय बस स्टैंड की हालत बदतर हो गई है। बारिश होने के बाद यात्रियों को बसों में सवार होने में परेशानी हो रही है। बस स्टैंड का स्थल कीचड़ में तब्दील हो गया है। बसों के टायर के दबाव से रास्ते में गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी जमा हो गया है। ऐसे में उसे रास्ते से राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। वार्ड 19 की नई बस्ती के लोग परेशान भभुआ। शहर में बुधवार को हुई रिमझिम बारिश के कारण वार्ड 19 में बसी नई बस्ती के लोग परेशान हो गए। इस वार्ड के कुछ इलाकों में नगर परिषद द्वारा अभी तक नाली-गली का इंतजाम नहीं किया है, जिससे रास्ते में कीचड़ के साथ पानी जमा हो गया है। ऐसे में वहां के लोगों को घर से निकलकर बाजार जाने में कठिनाई हो रही है। महिलाएं भी घर से नहीं निकल रही हैं। ओखरगाड़ा-बड़गांव खुर्द पथ गड्ढों में तब्दील अधौ...