बागपत, जून 14 -- दोघट-टीकरी सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें साढ़े चार किलो मीटर लंबे इस सड़क में करीबी 40 लाख रुपए की लागत आई थी। सड़क बनाने के तुरंत बाद टूटनी शुरू हो गई थी, लेकिन अब सड़क की रोड़िया उखाड़ कर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है। जिससे सड़क दोघट कस्बे से लेकर टीकरी तक जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह जगह रोड़िया उखाड़ कर सड़क पर फैलने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से टीकरी, किशनपुर बराल, परासौली, गांगनौली, निरपुड़ा आदि दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है। वहीं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग बागपत अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि टीकरी-दोघट मार्ग का पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...