रामपुर, अक्टूबर 6 -- शाहबाद मार्ग से गोकुलधाम फेज-1 और फेज-2 को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बदहाल है। बीते वर्ष पुलिया के निर्माण के लिए वैकल्पिक नाला बनाने को रोड़ खोद दिया गया था। जिससे वह बेकार हो गया। बारिश के मौसम में कई बार नाले के ओवरफ्लो के चलते सड़क की बजरी उधड़ गई। ऐसे में कहीं गहरे गड्ढे तो कहीं उधड़ी बजरी राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। यहां आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि मार्ग का निर्माण जल्द होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास जाकर शिकायत की है। अब तक सुनवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...