मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। डीएम ने पंचायती राज विभाग को रुके हुए पानी को हटवाने के लिए निर्देशित किया। कहा ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों के पास शौचालय न हो उसका निर्माण कराया जाए। साथ ही उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने गुरूसण्डी और मड़िहान का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गुरसंडी में साफ सफाई उचित ढंग से नहीं होने पर बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिए। शौचालय प्रयोग में मड़िहान एवं गुरसंडी की स्थिति अच्छी नहीं है। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अध...