गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- गाजीपुर। पीजी कॉलेज से आदर्श गांव बाजार तक जर्जर सड़क पर गड्ढों को लट्ठे से नापकर सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दूबे ने विरोध दर्ज कराया। करीब चार किलोमीटर की सड़क में साढ़े तीन किलोमीटर गड्ढों से भरी पाई गई। ब्रज भूषण दूबे व उनके सहयोगियों ने जगह-जगह गड्ढों में बेहया का पौधा लगाकर राहगीरों को खतरे से आगाह किया। कहा कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा करें, क्योंकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि कचहरी, विकास भवन, न्यायालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास की सड़कें भी जानलेवा हो चुकी हैं। अधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायकों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और सड़क मरम्मत के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। ऐसा न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान जेसी तिवारी, वंशराज मौर्य,...