गंगापार, अप्रैल 21 -- साजी गांव के पास रविवार शाम लगभग चार बजे कोरांव के निजी अस्पताल की एम्बुलेंस मरीज को लेने जाते समय सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसे चला रहा ड्राइवर घायल हो गया। इस बीच एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। कोरांव-मांडा रोड पर साजी गांव के आगे लपरी नदी बहती है। इस नदी पर संकरा पुल है। रविवार शाम अस्पताल की एम्बुलेंस पास के किसी गांव मरीज लेने जाते समय बगल के गड्ढे में पलट गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पहुंच कर घायल ड्राइवर को बाहर निकाल सम्बन्धित लोगों को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...