अमरोहा, अगस्त 20 -- गड्ढे में बाइक फंसकर नीचे गिर गई। बाइक चालक का सिर सड़क से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की जानकारी पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। हादसा मंगलवार दोपहर शेरपुर मार्ग पर गांव कैसरा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गांव से पहले तालाब के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, आए दिन हादसे होते रहते हैं। मंगलवार को 50 वर्षीय गंगा शरण पुत्र हरवंश निवासी गांव ढाकोवाली थाना बछरायूं बाइक से गांव शेरपुर की ओर जा रहा था। इस बीच सड़क पर गड्ढे होने के चलते उनकी बाइक फिसल गई। हेलमेट नहीं पहना होने के चलते उनका सिर सीधा सड़क पर जाकर लगा। हादसे में गंगा शरण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस व परिजन भी पहुं...