गंगापार, अगस्त 18 -- मेजा थाना क्षेत्र के लोहारी गांव निवासी अखिलेश यादव रविवार रात करीब 10 बजे पिकअप वाहन से भूसा लादकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बेंदौ-पनासा संपर्क मार्ग पर पनासा गांव की पुलिया के पास पहुंचा, सड़क पर बने गहरे गड्ढे में पिकअप का पहिया फंस गया। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह अखिलेश को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार रत्नेश मिश्रा भी उसी गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हो गए और उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई। रत्नेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पनासा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क और गड्ढों की वजह...