समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर महिषी स्थित कसमा चौर में जेसीबी से खोदे गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्याणपुर उत्तर वार्ड 4 टोला मिल्की निवासी भागीरथ राय (90) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि भागीरथ राय गुरुवार की सुबह शौच के लिए घर से निकले। शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह उनकी लाश चौर में जेसीबी से खोदे गड्ढे में उपलाता मिला। ग्रामीणों के सहयोग से उनका शव घर लाया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। उनका अंतिम संस्कार बेगूसराय के सिमरिया घाट पर किया गया। मुख्गानि पौत्र सुमन ने दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भागीरथ राय के एक पुत्र पवन कुमार हैं जो लुधियाना में ट्रक चलाते हैं। वर्तमान में ...