छपरा, अक्टूबर 24 -- छपरा , हमारे संवाददाता। शहर से सटे छपरा जंक्शन के समीप बुढ़िया माई मंदिर के पास शुक्रवार को गड्ढे में डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां टोला का रहने वाला मनीष शर्मा उर्फ ढोलू बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि शौच करने गया था। उस दौरान वह पानी में जा गिरा जिससे डूबकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। - घाटों पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती शांति समिति की हुई बैठक दिघवारा, निसं। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समित...