समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- बिथान। थाना क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत स्थित खनुआ गांव में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान लुचो मुखिया के पुत्र रामविलास मुखिया (38) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रामविलास गांव के बगल में शौच के लिए गए थे। इसी दौरान शौच करते वक्त उनका पैर फिसल गया और वे पास में बने जेसीबी के गहरे गड्ढे में गिर पड़े। गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसके कारण वे बाहर नहीं निकल सके और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र राजू...