बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बाराबंकी। टिकैतनगर थाना के सूबेदारपुरवा मजरे कोठरी गौरिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका शव देखा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूबेदारपुरवा मजरे कोठरी गौरिया गांव निवासी अरविन्द रावत (30) पुत्र दशरथ लाल शुक्रवार की रात करीब नौ बजे शौच जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह रात में घर नहीं लौटा। देर तक अरंविद के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास के गांवों भी उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने अरविंद का शव सड़क के किनारे गड्ढे में भरे पानी में पड़ा देखा तो हतप्रभ रह गए। बच्चों ने वापस गांव पहुंच कर इसकी सूचना घर में दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ...