गंगापार, सितम्बर 12 -- घर से सुबह एक साथ निकले नाबालिग मौसी व उसके मासूम भांजे का शव गांव के पास ताल के गड्ढे में उतराता मिला। दोनों शवों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकालने में एक युवक भी घंटों बेहोश रहा। सूचना पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। घटना मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत बरहाकला ग्राम पंचायत के बहेलिया पुर गांव में घटित हुई। पड़ोस के आंधी गांव के मुसहर बस्ती निवासी स्वर्गीय गुंडा मुसहर की बेटी 13 वर्षीय राजकुमारी अपनी बड़ी बहन के इकलौते बेटे सात वर्षीय शनी पुत्र शिवकुमार मुसहर के साथ शुक्रवार सुबह सात बजे अपने गांव से एक किमी दूर बरहाकला ग्राम पंचायत के बहेलियापुर गांव के ताल में भरे पानी में संभवतः शौच के लिए पहुंचे थे। दिन भर दोनों गायब रह...