मोतिहारी, फरवरी 18 -- कुण्डवा चैनपुर ,नि.सं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में स्कूल के नजदीक पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।घटना शनिवार शाम की है। मृतक हीरापुर निवासी जय प्रकाश का पुत्र राजाबाबू (18 माह) था।परिजनों ने बताया कि रविवार शाम वह घर के बगल के प्राथमिक विद्यालय के पास खेलते खेलते पानी के गड्ढे में गिर गया।काफी देर तक परिजन चारो ओर बच्चे को खोजते रहे। करीब एक घंटे बाद किसी की नजर गड्ढे में पड़ी तब बच्चे को निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वार्ड दस के पार्षद शंभू कुमार ने ...