मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित एनएच-28 पर सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप के सामने से कट मारने के कारण यात्री बस गड्ढे में गिर गयी। बस का पिछला दोनों चक्का हवा में उठ गया। उसमें सवार 40 यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी। कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचायी तो कई शीशा तोड़कर बाहर आए। करीब 10 मिनट तक सभी यात्रियों की जान अटकी रही। घटना के बाद बस का चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों को चोटें आयी थीं और कई का शीशा से हाथ कट गया था। उनको पास के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस व ऑटो से बैरिया बस स्टैंड भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...