बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हिलसा-नूरसराय मार्ग पर भतहर गांव के खरनईया पुल के पास सोमवार को बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये। जख्मी करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां गांव निवासी हुसैन व जफरुल्ला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक जब्त की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...