पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के छोटीअलीगंज-धनुषपूजा मुख्य सड़क पर रविवार को नगर परिषद द्वारा नाली निर्माण को लेकर किए गए गड्ढे में ट्रैक्टर गिर गया। इस घटना से चालक व उप चालक बाल-बाल बच गया। बता दें कि सड़क किनारे नए मकान बनाने का कार्य चल रहा है। ट्रैक्टर के माध्यम से नए मकान बनाने के लिए सामग्री गिराया जा रहा था। डस्ट गिराने के पश्चात ट्रैक्टर की खाली टोली को बैक करने के दौरान इंजन गड्ढे में जा गिरा। इंजन के एक साइड का पहिया गड्ढे में गिर गया। हालांकि ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर दुर्घटना में किसी का कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रैक्टर गड्ढा में गिरने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। बताते चले नगर परिषद द्वारा कुछ महीने पहले नई नाली निर्माण को लेकर गड्ढे किए गए थे। लेकिन स्थानीय...