लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- मोहम्मदी। कस्बा के मोहल्ला शंकरपुर छावनी में जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक किशोर के गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए परिजन लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर हैं। शंकर पुर छावनी निवास रामकुमार ने बताया उसका 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार रात में सामान लेकर घर वापस आ रहा था। जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में अचानक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा है। परिजनों ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...