गोरखपुर, जून 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शनिवार को शाम करीब 5.30 बजे एक व्यक्ति की दो दिन पहले खोदे गए गड्ढे में गिर कर डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से बाहर निकलवा कर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय कस्बा निवासी नन्हेलाल प्रजापति (50) पनियरा रोड दलाल चौराहे की तरफ से घर की तरफ आ रहे थे। अभी वे अम्बेडकर पार्क के पास पहुंचे थे कि बगल में दो दिन पहले नाली का गंदा पानी गिराने के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल कर गिर गए। गड्ढा गहरा होने की वजह से डूबने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...