जमुई, अगस्त 4 -- झाझा। झाझा बस स्टैंड चौक के निकट संतुलन बिगड़ने से बाइक गड्ढे में जा गिरी। जिससे इस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना शनिवार देर शाम लगभग 9 बजे की है। नगर क्षेत्र अंतर्गत चरघरा मुहल्ला निवासी मंटु साव और रोहित कुमार बाइक से जा रहे थे, तभी बस स्टैंड मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इस घटना में बाईक चला रहे मंटू साव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे आंख के उपर ,सिर में गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बादघायलों को उठा कर रेफरल अस्पताल ले गए। इलाज के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...