हाजीपुर, जुलाई 18 -- महुआ। सड़क पर गड्ढे बन जाने के कारण ई-रिक्शा पलट जाने से उस पर सवार दो महिला समेत 3 यात्री घायल हो गए। यह घटना गुरुवार की दोपहर महुआ बाजार की बदहाल सड़क पर घटी। मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर रोड की ओर से आ रही ई-रिक्शा गांधी चौक के पास ताजपुर रोड में सड़क पर गड्ढे के कारण पलट गई। पलटे ई रिक्शा को लोगों ने दौड़कर उठाया। लोगों ने बताया कि उस पर सवार दो महिला समेत तीन लोग को चोटें आई। समाजसेवी की मनाई गई 8वीं पुण्यतिथि महुआ। स्थानीय सिंहराय पूर्वी निवासी स्व अक्षयलाल राय की आठवीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके निवास स्थान पर बनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिवंगत समाजसेवी स्व अक्षयलाल राय के पुत्र-पुत्रवधू के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ महेश चौधरी, डॉ ...