आगरा, मई 5 -- नगर निगम की लापरवाही से वार्ड नंबर पांच त्यागी वाली गली के लोग परेशान हैं। नगर निगम के ठेकेदार ने यहां सामुदायिक भवन के लिए खुदाई कार्य कर दिया है, उसके बाद से काम बंद है। भूखंड में गड्ढे हैं। जो दीवार बनी थी वह भी टूट गई है। बच्चे भूखंड में खेलने जाते हैं, गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। आसपास के भवनों पर संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि मानसून की सीजन आने वाला है, जलभराव होगा तो समस्या और भयंकर हो जाएगी। वार्ड नंबर पांच की त्यागी वाली गली में करीब 200 वर्गमीटर सरकारी भूमि है। इस पर पार्षद ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए प्रस्ताव लगाया था। पार्षद के प्रस्ताव नगर निगम ने करीब 10 लाख रुपये का टेंडर किया था और वर्कआर्डर भी जारी कर दिया गया। पार्षद हेमा चौहान ने बताया कि 12-13 अप्रैल को सामुदायिक भवन का शिलान...