मैनपुरी, सितम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भजन में खेतों में बने गड्ढे में फिसलकर 50 वर्षीय महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर परिजनों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल ले आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। सोमवार की सुबह नगला भजन निवासी 50 वर्षीय मंजू देवी पत्नी जगदीश यादव अपने खेतों पर गई थी। जहां सबमर्सिबल के निकट एक गड्ढे में पानी भरा हुआ है। जिसमें महिला किसी तरह फिसलकर पानी में डूब गई। जब तक परिजनों को इसका पता चलता तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि जानकारी पाकर उसे पानी से बाहर निकाला गया और चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि महिला पानी म...