गौरीगंज, जुलाई 3 -- शुकुलबाजार। क्षेत्र के पूरे लदई दुबे गांव में जल जीवन मिशन के तहत अरही नाले में पाइप डालने के लिए खोदा गया गड्ढा अब तक नहीं भरा गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण होने के बावजूद गड्ढा जस का तस पड़ा है, जिससे नाले में कटाव बढ़ रहा है। बरसात में यह और खतरनाक हो गया है। राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...