दरभंगा, जुलाई 2 -- बिरौल। प्रखंड के कहुआ गांव के चौक से नेउरी हॉल्ट जाने वाली सड़क पर गढ्ढा खोदकर आवागमन बाधित कर दिया गया है। इसे लेकर मुखिया वेदांत झा ने सीओ को आवेदन देकर सड़क की जमीन का सीमांकन कर आवागमन बहाल करने की मांग की है। मुखिया ने आवेदन में यह भी बताया है कि इसी सड़क के किनारे कब्रिस्तान एवं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के लिए सामग्री लेकर वाहन गुजरता है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बाधित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...