हरदोई, मई 29 -- सांडी। गड्ढा खोदने के दौरान एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। साथी उसे लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजन ठेकेदार पर लापरवाही से काम कराने में युवक की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। गांव भट्योली में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और पाइप लाइन डाली जा रही है। मंगलवार शाम वहां पर गड्ढे की खुदाई के दौरान अचानक गांव टेभनापुर निवासी रक्षपाल की तबीयत बिगड़ गई। अनन-फानन में साथी मजदूर उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। डाक्टर गौरव ने बताया कि रक्षपाल को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। मृतक के परिवार में पत्नी विमला और चार संताने हैं। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही से काम करने के कारण पति की मौत होने के आरोप लगाए है। हल्का इंचार्ज सुशी...