गंगापार, जनवरी 10 -- पांच वर्षो से टूटी सड़क की सुधि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं ले सके,सड़क पर एक फीट से अधिक गहरे में राहगीर आवागमन कर रहे हैं। इनकी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। भूईपारा गाँव के लाल बहादुर यादव, विजय शंकर मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, परानीपुर गांव के धनंज्जय तिवारी, देवी प्रसाद, रैपुरा गांव के नवनीत मिश्र सहित कई ने बताया कि परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डंपर व ट्रैक्टर बालू लेकर गंगाघाट से विभिन्न स्थानों को जाते हैं। भार वाहन चलने से गंगाघाट से लेकर चार किलो मीटर बनकाडुहिया गॉव के सामने तक सड़क के बीच गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। दिन के समय तो किसी तरह राहगीर आवागमन कर लेते हैं, रात के समय भारी वाहनों के चलने से इस मार्ग से कोई भी राहगीर आवागमन नहीं करना चाहता। भुईपारा गॉव...