आजमगढ़, मई 6 -- फूलपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फूलपुर- मुड़ियार मार्ग की गड्ढायुक्त सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। आये दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। तमाम दावों के बाद भी सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। फूलपुर क्षेत्र के फूलपुर-मुड़ियार मार्ग की सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गयी है। मरम्मत के अभाव में सड़क गड्ढायुक्त हो गयी है। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के तमाम दावों के बाद भी इस जर्जर सड़क के हालत में सुधार नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...