नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- -- महिला को नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी गई सोने की चेन बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मायापुरी पुलिस ने गड्डीबाज गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को नोटो की गड्डी दिखाकर लालच देने के बाद उनसे गहने वगेरह ठग लेते थे। आरोपियों की पहचान भगवान दास व रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक महिला से ठगी गई सोने की चेन बरामद की है। आरोपियों ने 30 मार्च को पीड़िता को नोटों की गड्डी देने का लालच दिया और उनके गहने अपने पास रखवा लिए। इसके बाद आरोपी गहने लेकर फरार हो गए और नोटों की गड्डी में ऊपर व नीचे की नोट को छोड़कर बाकी सामान्य कागज था। पीड़िता ने ठगी का अहसास होने के बाद पुलिस को शिकायत दी और तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...