दरभंगा, सितम्बर 21 -- केवटी। आगामी शारदीय नवरात्रा दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को केवटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ भास्कर कुमार मंडल तथा थानाध्यक्ष सदन राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने की सभी से अपील की गई। बैठक में अधिकारियों ने डीजे का उपयोग नहीं करने रावण के पुतला दहन के दौरान लोगों के आवागमन सुविधा के मद्देनजर बैरेकेटिंग की सुविधा मुहैया कराने, शराब माफियों तथा गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए इसकी सूचना प्रशासन को देकर सहयोग करने की अपील की। बैठक में एसआई शत्रुध्न कुमार, राजेश कुमार, एएसआई मनोरंजन कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद सुबंश यादव, भाकपा माले के प्रखंड सचिव धर्मेश यादव, प्रखंड संघ के अध्यक्ष अशफाक जावेद के अलावा पंचायत समिति सदस्य जगदीर यादव,मो जुही,अब्द...