शाहजहांपुर, मार्च 11 -- मानक के अनुरूप काम न होने से नाराज ग्रामीणो ने सड़क का काम बंद करा दिया। विकासखंड निगोही से मानपुर बंडा तक लगभग तीन किमी सड़क काफी ऊबड़-खाबड़ और टूटी हुई थी। तमाम शिकायतों के बाद पीडब्लूडी ने सड़क को मंजूरी दी। पैसा मंजूर होने के बाद विभाग से निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। पत्थर पड़ने के बाद इस समय लेपन कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य सही न होने से ग्रामीण आज नाराज हो गए। बिरोध व्यक्त कर सड़क का निर्माण कार्य बंद करा दिया। सीएम पोर्टल पर शिकायत कर सही काम कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...