लखनऊ, अगस्त 26 -- अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट में सोमवार शाम को निरीक्षण करने गए जीएसटी के अधिकारियों का व्यापारियों ने विरोध किया। विरोध के कारण टीम वापस चली गई। लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने व्यापारियों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का विरोध जताया है। गड़बड़झाला मार्केट में जीएसटी के अधिकारी सोमवार को दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे। भौतिक सत्यापन होने के बावजूद निरीक्षण किए जाने का गड़बड़झाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध किया और सूचना लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को दी। उन्होंने जीएसटी के अधिकारियों से फोन पर बात की और कार्यवाही का विरोध जताया तो टीम के लोग चले गए। लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हर दुकान पर जीएसटीएन नंबर लिखा है। रजिस्ट्रेश...