बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव का 45 वर्षीय युवक बकरी चराते समय पैर फिसलने से गडरा नाले में डूब गया। इससे मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी 45 वर्षीय इन्साफ उर्फ साबिर मंगलवार दोपहर घर से बकरी लेकर खेत चराने गया था। चराते समय गडरा नाले के पास पैर फिसल जाने से गिर गया। लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...