रांची, जुलाई 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के राज्यसभा सांसदों आदित्य साहू, दीपक प्रकाश व प्रदीप वर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान एनएच 20 पर बरही-रांची पथ के बीच ओरमांझी चौक पर फ्लाईओवर निर्माण का काम फिर से शुरू कराने का आग्रह किया है। सांसद आदित्य साहू ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सांसदों ने मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि यह मार्ग बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन और यात्री वाहन चलते हैं। उन्होंने बताया कि झारखं...