वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी। चौकाघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल के गठिया सेंटर में 25 नई मशीनें मिली हैं। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने शास्त्री छात्रावास में उच्च गुणवत्ता युक्त 120 लीटर का वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया। जनकल्याण के लिए सुमन माथुर ने अपने प्रतिनिधि बीके सिंह के सहयोग से गठिया सेंटर के लिए 25 मशीनें दान की थी। वहीं गेल (इंडिया) लिमिटेड ने छात्रहित में वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर दान किया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. संजय पांडेय, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. मनोहर राम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...