हमीरपुर, नवम्बर 16 -- महोबा। महिला की हत्यारोपी दरोगा को एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया है। बता दें कि मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर 13 नवंबर को एक महिला का शव मिला था। इस महिला की हत्या में जनपद के कबरई थानाक्षेत्र में वर्ष 2024 में तैनात रहे दरोगा अंकित यादव का नाम आया था। अंकित की वर्तमान में क्षेत्राधिकारी कार्यालय महोबा में तैनाती है। एसपी ने विभागीय जांच के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...