हमीरपुर, नवम्बर 20 -- इनसेट पांच घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव कल्ली का शव हत्या के बाद पांच घंटे तक घर के बाहर सड़क पर पड़ा रहा। मृतका के अन्य परिजन व नाते-रिश्तेदार खबर मिलने पर गांव पहुंच गए थे, जिन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पांच घंटे बाद दिन में ढाई बजे के आसपास जब मृतका का पति और दोनों बेटे कानपुर से आए, तब कहीं जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, कल्ली की नृशंस तरीके से हत्या करने वाला 45 वर्षीय धर्मेंद्र अविवाहित है और अलग रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...