धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सामुदायिक भवन सीसीडब्ल्यूओ में आयोजित नौवां ऑल इंडिया मल्टीलिंगवल ड्रामा, डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटिशन काला हीरा का मंगलवार को समापन हुआ। अंतिम दिन नृत्य, गीत, संगीत और नाटक का मंचन किया गया। लोक नृत्य में कोमल सिंह की प्रस्तुति की सराहना हुई। स्थानीय कलाकारों ने भी एक-से-बढ़कर-एक नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी। दूरदर्शन के पूर्व कलाकार सह गायक रविकांत उर्फ आर्य कुमार ने लिखे जो खत तुम्हें, वो मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा सहित कई गाने पेश किए। विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया। दो नाटकों का भी मंचन हुआ। विनज्ज इंटरटेनमेंट फिल्म व नाट्य मंच गिरिडीह ने गज फुट इंच की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। दूसरा नाटक ओडिशा की टीम ने किया। परवीन जेना के दमदार निर्देशन में नाटक कलाकारों ने बहुत ...