प्रयागराज, मार्च 20 -- प्रयागराज। आदिशक्ति मां भगवती की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च को नव संवत्सर के साथ शुरू होगा। चैत्र नवरात्र में मां गज यानि हाथी पर सवार होकर आएंगी और उनका गमन भैंसें पर होने जा रहा है। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि गज पर सवार होने से राष्ट्र के साथ ही आम जनमानस के सुख, प्रगति व शांति में वृद्धि का कारक बनेगा। नवरात्र में मां भगवती के नौ स्वरूपों का पूजन-अर्चन 30 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक किया जाएगा। इस बार पंचमी तिथि की हानि होने की वजह से नवरात्र नौ दिनों का ना होकर आठ दिन तक रहेगा। दो अप्रैल को चतुर्थी व पंचमी तिथि एक साथ पड़ेगी और मां के कूष्मांडा व स्कंदमाता स्वरूप का पूजन एक साथ किया जाएगा। 30 को कलश स्थापना सूर्योदय से लेकर शाम 6.14 बजे तक की जा सकत...