नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। गज केसरी व सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बुधवार को देशभर में अक्षय तृतीय का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बिना मुहुर्त के ही मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन त्रेता युग का आरंभ और भगवान परशुराम का अवतार हुआ था। पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5:31 बजे आरंभ होकर 30 अप्रैल को पूरे दिन रहेगी। अक्षय तृतीया पर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा और पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। देवगुरु बृहस्पति भी चंद्रमा के साथ स्थित रहकर गज केसरी योग का निर्माण कर रहे हैं। लक्ष्मी नारायण राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अक्षय योग का निर्माण भी इस दिन देखने को मिलेगा। उदयातिथि के...