गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। गज्जी भाटी हत्याकांड में मंगलवार को एमपी /एमएलए अदालत में गवाह के न आने से सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख लगाई है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नवीन त्यागी ने बताया कि खोड़ा निवासी गज्जी भाटी की वर्ष 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, शूटर राजू और नरेंद्र को नामजद कराया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। तभी से मामले की सुनवाई एमपी /एमएलए अदालत में चल रही है। मंगलवार को एमपी /एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन गवाह हाजिर नहीं हुआ। इस कारण सुनवाई टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...