प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- देल्हूपुर। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे किनारे स्थित देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल में तीन दिन पहले लगी आग की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी गुरुवार को फिर अज्ञात कारण से आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं जानबूझकर तो आग नहीं लगाई जा रही है। ताकि जलने के बाद जो पेड़ सूख जाते हैं उनकी लकड़ी ले जाने पर वन विभाग रोके नहीं। हालांकि इन आशंकाओं की पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...