भदोही, जनवरी 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर के अजमदगंज गजिया लिप्पन तिराहा निवासी लोगों ने भाजपा सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने गुहार लगाई है। गत दिनों जिला मुख्यालय सभागार में दिशा की आयोजित बैठक में सांसद को पत्रक सौंपा गया। भाजपा नेत्री मीना गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अफसरों पर सड़क चौड़ीकरण करने के नाम पर तिराहे के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान भवन स्वामियों को मुआवजा दिया गया। अब सड़क चौड़ीकरण के नाम पर एक रुपया दिए बिना ही मकानों को जमींदोज करने की धमकी दी जा रही है। कहा कि तिराहे के लोग सड़क निर्माण के पहले से ही मकान आदि बनाकर रहते चले आ रहे हैं। सांसद से मामले की जांच कराकर भवन स्वामियों को न्याय दिलाने की मांग की। आरोप लगाया कि विभागीय अफसर सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

हिं...