टिहरी, नवम्बर 27 -- डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में 2 दिसम्बर को गजा में तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गजा के तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि गजा स्थित शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तहसील दिवस कराया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारी निस्तारण करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से समय पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...