पौड़ी, दिसम्बर 5 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुरुवार को गुलदार ने यहां एक व्यक्ति को निवाला बना लिया था। तब से यहां गजल्ड सहित अन्य आस-पास क गांवों में गुलदार की डर बना है। इस बीच गजल्ड में लगाएं गए कैमरा ट्रैप में गुलदार कैद भी हुआ है। वनाधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर गुलदार ने राजेंद्र को मारा था उसके आस-पास गुलदार आया है। हालांकि झाडियां अधिक होने से गुलदार शूटर के निशाने पर नहीं आया। शुक्रवार को गुलदार को शूट करने के लिए वन विभाग ने मचान को भी शिफ्ट किया है। वहीं गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया है। गुलदार के हमले के बाद गुरुवार को ही शिक्षा विभाग ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के 48 स्कूलों को शनिवार तक के लिए बंद किया हुआ है। वहीं 13 आंगनबाड़ी के...