पौड़ी, दिसम्बर 7 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। गुलदार के डर से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है। बीते शुक्रवार को गुलदार पास के गांव सिरोली में भी ग्रामीणों को दिखाई दिया। गजल्ड में बीते गुरुवार को गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया था। गुलदार के यहां सक्रिय होने और हमला करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ ही प्रशासन के प्रति रोष जाहिर किया था। इसके बाद वन विभाग ने यहां सक्रिय गुलदार को उसी दिन नरभक्षी घोषित कर यहां शूटर भी तैनात कर दिए लेकिन अभी भी वन विभाग को गुलदार को कैद या ढेर करने में सफलता नहीं मिल पाई है। नादलस्यूं निवासी भाष्कर बहुगुणा, विनोद दनोशी, अमन नयाल आदि ने बताया कि गुलदार की दहशत से ग्रामीणों की दिनचर्या प...