लखीसराय, फरवरी 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के 18 नंबर वार्ड के जकड़पुरा में गत शुक्रवार की रात में बेगूसराय के मटिहानी के कलाकारों की गजलों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। कृष्णनंदन सिंह, ब्रजनंदन सिंह, राजनंदन सिंह, माठो सिंह, अमरेश सिंह, मिथिलेश सिंह आदि के द्वारा आयोजित गजलों की महफिल के कार्यक्रम में रूपेश सिंह, पंकज कुमार ने गुलाम अली,पंकज उधास आदि की गजलें प्रस्तुत की। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रमोद पाठक, अनिल कुमार आदि ने सहयोग किया। ए मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, घुंघरू टूट गए, तुझे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो, हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह आदि गजलें प्रस्तुत की गईं। बाद में आयोजकों के साथ धीरेंद्र कुमार आदि ने प्रस्तुति दी। बच्चों ने आकर्षक भाव नृत्य किए।

हिंदी हिन्दुस...