आदित्यपुर, मई 10 -- चांडिल,संवाददाता। हाथी ने शुक्रवार सुबह सुकसारी,रावतारा एवं बाना में कहर बरपाते हुए आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया तथा घरों में रखे अनाज को खा गया। हाथियों ने बाना में सूर्यनारायण महतो,विष्णु सिंह सरदार एवं बारजू सिंह सरदार और रावतारा में बिंदावन महतो तथा सुकसारी में बुद्धेश्वर महतो के घर को गिरा दिया। गहरी निंद में सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग प्रभावित गांव जाकर नुकसान का आकलन किया। शुक्रवार की देर शाम तक हाथियों का झुंड कुशपुतूल के पास जंगल में डेरा जमाये हुए था। ग्रामीणों ने वन विभाग से गजराजों से सुरक्षा की मांग की। फोटो न0 1: गजराजों के द्वारा ध्वस्त किया गया घर फोटो न0 2: गजराजों के द्वारा ध्वस्त किया गया घर फोटो न0 3: गजराजों के द्वा...