हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल के श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में 33 वां गजरथ यात्रा महोत्सव में जैन समाज के बच्चों, महिलाओं ने शानदार कार्यक्रम पेश किए। महोत्सव में हस्तिनापुर की दीपांकर एण्ड पार्टी ने भक्ति भरे भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सौधर्म इन्द्र स्वर्ण गजरथ पर भगवान महावीर को विराजमान कर कनखल के प्रमुख मार्गो से यात्रा निकाली गई। रथयात्रा में हाथी, घोड़े, बैण्ड बाजे, झांकियां शामिल रही। इसके बाद जैन मन्दिर में भगवान महावीर का 1008 कलशों से अभिषेक किया। रथयात्रा के मुख्य संयोजक आदेश जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया। कहा कि समाज को सद्भावना और आपसी प्रेम बनाए रखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...