कौशाम्बी, अक्टूबर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता सिराथू तहसील क्षेत्र के नारा गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गोलोकवासी की भूमि का बैनामा करा लिया गया है। मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज के करेली निवासी मो. ओसामा सईद ने बताया कि उनके पिता मंजर सईद का 14 मार्च 2025 को इंतकाल हो गया था। अंतिम संस्कार के बाद परिवारीजन अपने-अपने कामों में जुट गए। पीड़ित की मानें तो पिता के नाम नारा गांव में कृषक भूमि थी। 10 अगस्त 2025 को जमीन के कागज निकालने पर पता चला कि बलीपुर नारा निवासी रामबाबू मौर्य ने पिता की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके 27 मार्च 2025 को ही जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया है। इसी तरह से आरोपी ने पीड़ित के पिता के नाम की कुछ अन्य जमीनें भी हेराफेरी कर अपने नाम करा ली हैं...